ऋषिकेश- उत्तराखंड में जल्द अस्तित्व में आयेगा विद्या समीक्षा केंद्र

त्रिवेणी न्यूज 24
देहरादून _ शिक्षा विभाग के एक बड़े फैसले के अनुसार प्रदेश में जल्द ही विद्या समीक्षा केंद्र स्थापित होने जा रहा है।और इसकी तैयारी को तेज भी कर दिया गया है। इसके लिए देश की एक बड़ी आईटी कंपनी के साथ अनुबंध भी कर लिया गया है। पहले चरण में एक महिने के अंदर शिक्षा महानिदेशालय में समीक्षा केंद्र की स्थापना को शुरू कर दिया जायेगा। अभी तक यह केंद्र सिर्फ गुजरात और गोवा में ही शुरू हो पाया है। वहीं उत्तराखंड में इसके लिये शिक्षा विभाग ने देश की एक ख्याति प्राप्त आईटी कंपनी कॉन्वेजीनियस के साथ अनुबंध कर लिया है। यह कंपनी इससे पूर्व गुजरात एवं गोवा राज्यों में विद्या समीक्षा केन्द्र की स्थापना करने में अहम भूमिका निभा चुकी है।
क्या है ये विद्या समीक्षा केंद्र _
जैसे ही यह अस्तित्व में आएगा उसके बाद शिक्षा विभाग का पूरा डाटा ऑनलाइन पोर्टल पर मौजूद रहेगा। इसमें स्कूलों का विवरण, टिचर्स का सब्जेक्ट वाय्स डाटा, स्टूडेंट का विवरण मौजूद रहेगा। साथ ही प्रदेश के विद्यालयों में उपलब्ध संसाधनों का डाटा भी मौजूद रहेगा। यही नही इसके अस्तित्व में आने के बाद आला अधिकारी किसी भी स्कूल का निरक्षण ऑनलाइन ही कर लेंगे और हर गतिविधि पर नजर भी रख सकेंगे। विद्या समीक्षा केन्द्र की स्थापना का प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजा गया, केन्द्र सरकार ने प्रस्ताव को स्वीकृत कर 5 करोड़ रुपए की धनराशि भी जारी कर दी है।

%d bloggers like this:
Breaking News