ऋषिकेश- पूर्णानंद घाट पर मनाया वर्ल्ड ओरल हाइजिन डे

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश- वर्ल्ड ओरल हाइजिन डे के अवसर पर सीमा डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, ऋषिकेश के छात्र छात्राओं एवं डॉक्टरों नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पूर्णानंद घाट एवम त्रिवेणी घाट पर लोगों को गुटखा तम्बाकू एवम शराब से होने वाली कैंसर इत्यादि जैसे बीमारियों से दूर रहने की सलाह दी। डॉ. हिमांशु एरेन, निदेशक प्रधामचार्य एवम डॉ. अदिति सिंह, डॉ. योगेश्वरी, डॉ. अन्नू ग्रोवर, एवम BDS के छात्र छात्राओं ने दंत स्वास्थ्य के विषय मे जानकारी दी। उन्होंने बताया दिन में दो बार ब्रश, और 6 महीने में किसी योग्य एवम शिक्षित दांत चिकित्सक से अपने मुंह एवम दांतों की जांच करवानी चाहिए। पूर्णानंद घाट मुनीकीरेती पर गंगा आरती में पंडित हरिओम शर्मा ज्ञानी के नेतृत्व में गंगा माता के समक्ष बाबा भोले नाथ को साक्षी मान कर सीमा डेंटल कॉलेज के चिकित्सकों एवम छात्र छात्राओं ने वहां उपस्थित जान समुदाय को ” यह संकल्प है जरूरी, तंबाकू गुटके से रखनी है दूरी। दिलीप ने सीमा डेंटल कॉलेज के प्रधामचार्य डॉ. एरेन एवम समस्त डॉ. का साधुवाद करते हुए कहा कि इस तरह के जन जागरूकता कार्यक्रमों से जान समुदाय की जानकारी बढ़ती है तथा वे अपने अपने परिवार की बेहतर देखभाल कर पाते हैं।

%d bloggers like this:
Breaking News