ऋषिकेश- अंतिम संस्कार में आए लोगों के साथ मारपीट के आरोप में 03 अभियुक्त गिरफ्तार, पार्षद पति सहित बाकी अभियुक्त अभी भी फरार

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश- बीते देर शाम चंद्रेश्वर नगर क्षेत्र में अंतिम संस्कार को रोकने के प्रयास के चलते लाठी-डंडों व धारदार हथियार और पत्थरों से मारपीट के संबंध और जान से मारने को लेकर मिली लिखित तहरीर के आधार पर घटना में वांछित तीन अभियुक्तों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।
बतादें कि 28 जुलाई को वादी ललन झा पुत्र स्वर्गीय बच्ची झा निवासी बीस बीघा गली नंबर 20 बापू ग्राम ने एक लिखित तहरीर किशन मंडल, जितेंद्र, अनिल, प्रदीप व लगभग 25 लोगों के द्वारा स्वयं व उसके साथियों को धारदार हथियार गंडासे कटार व लोहे के पाइपों से अंतिम संस्कार में लोगों को बुरी तरह से मारपीट करने गाली गलौच व जान से मारने की धमकी देने के संबंध में दिया। प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली में संबंधित धाराओं में बनाम किशन मंडल आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। जिससे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम के द्वारा संभावित स्थानों पर लगातार दबिश देते हुए आज 29 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर तीन अभियुक्तों संदीप पुत्र मुन्ना सिंह निवासी गली नंबर 18 चंद्रेश्वर नगर, जितेंद्र पुत्र स्वर्गीय रामवृक्ष वार्ड नंबर 2 चंद्रेश्वर नगर, सुनील पुत्र गणेश्वर निवासी गली नंबर 23 चंद्रेश्वर नगर को चंद्रेश्वर नगर शमशान घाट के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी करने पर ज्ञात हुआ की वादी द्वारा एफआईआर में अभियुक्त सुनील का नाम अनिल तथा अभियुक्त संदीप का नाम प्रदीप लिख दिया था जिन का सही नाम पता दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया गया।

%d bloggers like this:
Breaking News