ऋषिकेश- उत्तराखंड सरकार ने बदल दिए देहरादून के डीएम और एसएसपी
त्रिवेणी न्यूज 24
देहरादून _ स्मार्ट सिटी से हटाए गए आर राजेश कुमार को अब देहरादून डीएम पद से भी मुक्त कर दिया गया है। आर राजेश को बाध्य प्रतीक्षा में रखा गया है। जबकि आईएएस सोनिका को अब देहरादून का नया डीएम बनाया गया है। उनके पास स्मार्ट सिटी का जिम्मा भी रहेगा।
SSP पद से आईपीएस जन्मेजय खंडूरी को हटाकर दिलीप सिंह कुंवर को कप्तान बनाया गया है। खंडूरी को पीएसी मुख्यालय देहरादून में पुलिस उपमहानिरीक्षक बनाया गया है।
