ऋषिकेश- शिवालिक भागीरथी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल प्रांगण में के छात्र छात्राओं ने किया पौधारोपण

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश- शिवालिक भागीरथी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल टिहरी विस्थापित काॅलोनी‌ में उत्तराखंड का लोक पर्व हरेला पर्व बड़े धूमधाम से मनाया।
शनिवार को शिवालिक भागीरथी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में विद्यालय के सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाओ ने पौधारोपण किया। हरेला पर्व पर विभिन्न प्रजातियों के पौधों में आम, लीची, अमरुद, नींबू, कटहल, जामुन, अशोक, एवं अर्जुन के पौधों का रोपण किया गया।
विघालय के प्रबंधक लक्ष्मण चौहान ने कहा कि वृक्षारोपण हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग है, हमें जितना हो सके उतना अधिक से अधिक पौधरोपण करना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक लक्ष्मण चौहान, प्रधानाचार्य दीपक भारद्वाज, उप प्रधानाचार्य अक्षय चौहान, नवीन नेगी, अनिल रावत, टेक सिंह राणा, कांता बिष्ट, कौशिक, अमित, पूनम, प्रभा जोशी उपस्थित रहे।

%d bloggers like this:
Breaking News