ऋषिकेश- आवास विकास में निकाली गई भगवान जगन्नाथ की शोभायात्रा

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश- आवास विकास स्थित श्री राधा गोविन्द मंदिर के भक्तों ने शांति, सौहार्द और वसुधैव कुटुम्बकम का सन्देश देते हुए हरिनाम संकीर्तन के साथ श्री जगन्नाथ रथ शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा इस्कॉन मंदिर स्टडीया कालोनी से आवास विकास कालोनी, शिवा एन्क्लैव, भारत विहार कालोनी होते हुए पुनः इस्कॉन मंदिर पर सम्पन्न हुई। शोभा यात्रा का जगह जगह पर कालोनी वासियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। मंत्रोच्चारण और हरिनाम कीर्तन में अनेकों भक्तों और नागरिकों ने भाग लिया और अंत में सभी को श्री जगन्नाथ प्रसाद का वितरण किया। इस्कॉन मंदिर के मध्वाचार्य दास ने बताया कि अषाढ़ शुक्ल पक्ष की द्वितीय को श्री क्षेत्र पूरी में भगवान जगन्नथ, बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा का विश्व प्रसिद्द रथ यात्रा उत्सव मनाया गया। जिसमें लाखों भक्तों ने भक्ति भाव से सहभाग किया और जगन्नाथजी के रथ को प्रेम से खिंचा।
अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) के भक्तोंने भी न केवल भारत अपितु विश्व के प्रमुख शहरों और नगरों में श्री जगन्नाथ रथ यात्रा उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया। पूरे भारत में इस्कॉन मंदिर 1 से 9 जुलाई तक श्री जगन्नाथ रथ यात्रा उत्सव मना रहे हैं, जिसमें विभिन्न शहरों में इस अवधि के दौरान 180 से अधिक यात्राओं की योजना बनाई गई है।
इस्कॉन ने राष्ट्रीयता, जाति, लिंग या सामाजिक स्थिति की परवाह किए बिना वसुधैव कुटुम्बकम के सदियों पुराने सिद्धांत का उदाहरण दिया। शोभायात्रा में इस्कॉन मंदिर के मध्वाचार्य दास, हरे कृष्ण दास, दीन गोपाल दास, चैतन्य लीला दास, सौरभ कृष्ण दास, यशोमती प्राण दास, मोहन वंशी दास, कमलाकांत दास, देव गोविन्द दास सहित डॉ. राजेश शर्मा, मोहित जौहर, रोहन वर्मा, पार्थ शर्मा शामिल रहे।

%d bloggers like this:
Breaking News