ऋषिकेश-दिवंगत रीता मित्तल की आंखें दो नेत्रहीनों की जिंदगी को करेंगे रोशन

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश _ माधव नगर सहारनपुर निवासी 59 वर्षीय रीता मित्तल की आंखें मृत्यु के बाद भी अमर हो गई हैं। परिजनों द्वारा उनका नेत्रदान कराने से दो लोगों की अंधेरी जिंदगी में रोशनी अवश्य आएगी। नेत्रदान कार्यकर्ता व लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि के चार्टर अध्यक्ष गोपाल नारंग ने बताया कि सहारनपुर निवासी रीता मित्तल का मंगलवार प्रातः निधन हो गया था। इसकी सूचना ऋषिकेश में उनके भ्राता मनोज व मनीष अग्रवाल को मिली जिन्होंने भारी मन से परिजनों को नेत्रदान के लिए प्रेरित किया। स्वीकृति मिलने पर अपने पड़ोसी नारंग को सूचित किया। अल्प समय में ऋषिकेश से सहारनपुर टीम का पहुंचना संभव नहीं था ऐसे में नारंग ने अपने सहारनपुर के सहयोगी डॉक्टर सुरज जैन को सूचित किया। जिनके अथक प्रयासों से रोशनी आईं बैक की टीम ने तत्काल उनके निवास पर जाकर दोनों कोर्निया सुरक्षित प्राप्त कर लिए। टीम के अनुसार प्रारंभिक जांच में दोनों कोर्निया स्वस्थ हैं जिन्हें आवश्यक जांच के बाद दो नेत्र हीनो की आंखों में प्रत्यारोपित कर दिया जाएगा। नेत्रदान महादान अभियान हरिद्वार ऋषिकेश प्रमुख रामशरण चावला के अनुसार मिशन का 236 वां सफल प्रयास है।

%d bloggers like this:
Breaking News