ऋषिकेश- 6 जून को घोषित होगा हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा का परीक्षाफल

त्रिवेणी न्यूज 24
रामनगर – विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर द्वारा हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा 2022 का परीक्षाफल विद्यालय शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की गरिमामयी उपस्थिति में 6 जून को 04.00 बजे परिषद कार्यालय रामनगर में धोषित किया जायेगा।
उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् रामनगर (नैनीताल) द्वारा आयोजित परिषदीय परीक्षा 28 मार्च से प्रारम्भ हो कर 19 अप्रैल के मध्य प्रदेश भर के 1333 परीक्षा केन्द्रों पर सम्पादित की गयी थी। इस परिषदीय परीक्षा में हाईस्कूल में कुल 129778 परीक्षार्थी तथा इण्टरमीडिएट में 113164 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे। उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 25 अप्रैल से 09 मई के मध्य सम्पन्न किया गया।
मूल्यांकन के उपरान्त परीक्षाफल निर्माण कार्य परिषद् कार्यालय पर सम्पादित किया गया। इस क्रम में हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परिषदीय परीक्षा वर्ष 2022 का परीक्षाफल विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की गरिमामयी उपस्थिति में 06 जून को अपराह्न 04:00 बजे घोषित किया जायेगा।

%d bloggers like this:
Breaking News