ऋषिकेश- जगन्नाथ विश्व कॉलेज डोईवाला ने दी लॉ अंतिम वर्ष के छात्रों को विदाई

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश- माजरी ग्रांट लाल तप्पड़ डोईवाला में जगन्नाथ विश्व कॉलेज की ओर से बीएएलएलबी, एलएलबी और एलएलएम के अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित किया गया।
विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम का मुख्य अतिथि डॉ. फूल सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। इस मौके पर सुभाषिनी, संतोषी, अंजलि,पुनराम शरद, जसविंदर लूथरा, सुमित, पूजा ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। वहीँ दिव्यागिनी और नीलाक्षी ने शानदार डांस कर सबका मन मोह लिया। पूजा ने गढ़वाली गाने पर पूरे कार्यक्रम में सबसे उम्दा डांस प्रस्तुति दे कर तालियां बटोरी। कार्यक्रम में कुर्सी पकड़ प्रतियोगिता भी हुई जिसमें पहले राउंड में रोहित कुमार विजेता रहे तो दूसरे राउंड में डॉ. राहुल जोशी विजेता रहे। बलून फोड़ प्रतियोगिता में महिला वर्ग में प्रिया ने बाजी मारी तो पुरुष वर्ग में समीर अंसारी विजेता रहे। इस दौरान छात्र छात्राओं ने अपने स्कूल के दिनों की यादें ताजा की। छात्रों ने कॉलेज के इस शानदार पहल का स्वागत किया। कार्यक्रम को जेसीबी ग्रुप ऑफ़ कॉलेज के निदेशक कविता नागपाल गाँधी ने छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की प्रशंसा की और छात्रों के उज्जवल भबिष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि छात्रों को कानून की पढ़ाई करने के बाद आप जहाँ भी मिले हमें अच्छे ओहदे के साथ मिले और जीवन में तरक्की करें। कार्यक्रम में लॉ फैकल्टी के अध्यक्ष डॉ. सूरत सिंह चौधरी ने कहा कानून की पढ़ाई करना गर्व की बात है। अपने जीवन में जो शिक्षा ग्रहण की है उसमें से एक डिग्री यह भी है। जीवन में आप आगे बढ़ें और एक अच्छे कानूनज्ञाता के तौर पर अपने आप को रखें। वहीँ डॉ. वीके शर्मा ने प्रेरणादायी मार्गदर्शन किया। समारोह में मिस्टर फ्रेशर व् मिस फ्रेशर के लिए क्रमश समीर अंसारी और प्रिया विजेता रहीं। इस अवसर पर जयपाल गाँधी, डॉ. रश्मि शर्मा, देवेंद्र गोयल, विक्रम सिंह, संदीप कुमार, मोहित कुमार, कृष्ण कोटियाल, अनुज सिंह राणा, मानसी पाल, आरुषि पंवार, सुरेश सींग, दिनेश रंगड़, अंजना, पूजा आदि मौजूद थे।

%d bloggers like this:
Breaking News