ऋषिकेश- गंगा आरती ट्रस्ट की महिलाओं ने पूर्णानंद घाट पर किया हवन पूजन

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश- गंगा आरती ट्रस्ट की महिलाओं द्वारा पूर्णानंद घाट पर हवन पूजन किया गया। पूर्णानंद घाट में ब्रह्ममुर्हुत में यज्ञ के बाद भक्तों द्वारा पूजा-अर्चना के बाद गंगा आरती की गई। नवग्रह पूजन के साथ हवन और भंडारे का आयोजन कुंभ मेला पार्किंग मुनिकीरेती में किया गया। इस मौके पर जप, अनुष्ठान और अन्य धार्मिक कार्यक्रम हुए। अमेरिका से 94 वर्ष की दादी ध्रुव अमर के सौजन्य से भंडारा का आयोजन हुआ। इस मौके पर दादी ध्रुव अमर ने कहा कि सत्यम शिवम् सुंदरम् भगवान शिव भारतीय जीवन की ऊर्जा और रचनात्मक शक्ति के प्रतीक हैं। शिव भारत की धरती की संस्कृति में समाहित हैं। सत्यम, शिव, सुंदर भारतीय संस्कृति का आदर्श है। सत्य ही शिव, शिव ही सुंदर हैं। शिव स्वास्थ्यप्रद औषधियों के परम ज्ञाता, ज्ञान, योग, विद्या, व्याख्यान तथा सभी शास्त्रों में पारंगत होने के साथ ही कुशल नर्तक तथा प्रवर्तक भी हैं। काम, लोभ, गुस्से आदि गलत आदतों का त्याग करना चाहिए। भगवान शिव की पूजा के साथ गरीबों की मदद करनी चाहिए। गंगा आरती में मुख्य रूप से गंगा आरती ट्रस्ट की सदस्य डॉ. ज्योति शर्मा, शान्ति सिहं, संध्या, आचार्य अभिनव पोखरियाल डायरेक्टर नमामि गंगे स्पिरिचुअल, सावित्री चौधरी पूर्व वाइस चेयरमैन मुनीकीरेती, प्रवीण गोस्वामी, आदि ने हवन एवं भंडारे में सहभागिता की है।