ऋषिकेश- राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बच्चों को खिलाई आयरन की गोली

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश- राजकीय इंटर इंटर कॉलेज आईडीपीएल में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत कक्षा 6 से 12 तक के छात्र छात्राओं को फोलिक एसिड आयरन की गोली खिलाई गई।
मंगलवार को प्रार्थना स्थल पर छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए रेड क्रॉस प्रभारी डॉ. चंडी प्रसाद घिल्डियाल में कहा कि सरकार पढ़ाई के साथ ही छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य के प्रति बहुत गंभीर है। इस समय तो शिक्षा मंत्री ही स्वास्थ्य मंत्री भी हैं उससे यह सुविधा हुई है कि समय पर पेट के कीड़े मारने की दवाई एल्बेंडाजोल खिलाई गई और आज आयरन की गोली सभी बच्चों को खिलाई जा रही है।
डॉ. घिल्डियाल ने कहा की आयरन एक ऐसा तत्व है शरीर में जिस की कमी होने से हिमोग्लोबिन की कमी होने से एनीमिया नामक रोग हो जाता है। उससे बच्चों को पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने में परेशानी होती है, इसलिए सरकार चाहती है कि प्रत्येक बच्चे को स्वास्थ्य लाभ के लिए आयरन की गोली खिलाई जाए। सत्र के प्रारंभ में ही इस वर्ष यह गोली विद्यालयों में पहुंचा दी गई है। उन्होंने इस अवसर पर शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का संदेश भी छात्र छात्राओं को सुनाया। इस अवसर पर प्रवक्ता सूरज मणि, आरएस विश्वकर्मा, विजय पाल सिंह, डॉ. संजय दयानी, एसएस रयाल, शिवचरण एस चौहान, बद्री सती, सुशील सैनी, हरेंद्र राणा, एलएम जोशी, अनुज कुमार मुदस्सिर, डॉ. आभा भट्ट, रश्मि साजवान, इंदु नेगी, विनोद सिंह पवार, मनोज शर्मा आदि मौजूद थे।

%d bloggers like this:
Breaking News