ऋषिकेश- कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने किया पांचवी ट्रेडिशनल शेतोकोई अंतरराज्यीय कराटे प्रतियोगिता का शुभारंभ

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश- एक दिवसीय पांचवी ट्रेडिशनल शेतोकोई अंतरराज्यीय कराटे प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ हो गया।
रविवार को हरिद्वार रोड स्थित बैडमिंटन एकेडमी स्पोर्ट्स हॉल में आयोजित प्रतियोगिता का कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विधिवत शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कराटे एक ऐसा खेल है जिसने महिलाओं खासकर बालिकाओं को आत्मरक्षा करने का तरीका सिखाया। इस विधा की बदौलत महिलाओं, बालिकाओं को हर जगह आवागमन में सहुलियत मिली है। कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से खेल भावना आती है साथ ही प्रतिभा को निखरने का मौका मिलता हैं। अग्रवाल ने सात राज्यों से आये खेल प्रतिभागियों को खेल भावना का परिचय देकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को कहा।  इस मौके पर अग्रवाल ने अंतरराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी और कोच को भी सम्मानित किया। पैरा ओलंपिक खिलाड़ी नीरजा गोयल ने भी कराटे खेल का प्रदर्शन किया। आयोजन समिति के महासचिव राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता में सात राज्य (उत्तराखंड, पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल, दिल्ली, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश) के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। इसमें सब जूनियर, जूनियर और सीनियर केटेगरी के खिलाड़ी अपना जौहर दिखाएंगे।  इस मौके पर पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व पूर्व राज्यमंत्री अरुण कुमार सूद, पूर्व दर्जा धारी संदीप गुप्ता, अध्यक्ष नगर पंचायत माधव अग्रवाल, योगाचार्य लक्ष्मी नारायण जोशी, वरिष्ठ खेल कोच डीपी रतूड़ी, अध्यक्ष टीएसकेआई उत्तराखंड सतीश जोशी, पैरा ओलंपिक खिलाड़ी नीरजा गोयल, प्रज्ञा जोशी, सुरुचि, चिराग धमीजा, सिद्धार्थ, आशीष आदि उपस्थित रहे।

%d bloggers like this:
Breaking News