ऋषिकेश -विशेष बच्चों के लिए स्पेशल ओलंपिक भारत नींव का पत्थर साबित होगा _ प्रेमचंद अग्रवाल

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश- स्पेशल ओलंपिक भारत के द्वारा कराए जा रहे अमृत महोत्सव में वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने शिरकत की।उन्होंने गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड के लिए रनिंग विद प्लेस के लिए संस्था को बधाई दी।
गुरुवार को हरिद्वार रोड स्थित ज्योति विशेष स्कूल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, स्वास्थ्य व शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, महिला मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत, पूर्व राज्यमंत्री संजय सहगल, टीडीएस संस्था से अरविंद बलूनी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर अग्रवाल ने कहा कि विशेष बच्चों के लिए स्पेशल ओलंपिक भारत नींव का पत्थर साबित होगा विशेष बच्चे हमारे समाज की पहचान है। उन्हें हर वह चीज मिलने का अधिकार है जो एक सामान्य बच्चों को दी जानी चाहिए। उन्होंने गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड के लिए रनिंग विद प्लेस के लिए संस्था को बधाई दी साथ ही हर संभव मदद का भरोसा भी दिया। इस मौके पर एरिया डायरेक्टर उत्तराखंड (स्पेशल ओलंपिक भारत) दिवाकर भानु प्रताप सिंह रावत, भरत मंदिर परिवार से हर्ष वर्धन शर्मा, वरुण शर्मा, देवेश्वर प्रसाद रतूड़ी, विनय उनियाल, ज्योति सजवाण, शिक्षाविद वंशीधर पोखरियाल, व्यापारी नेता राजेश भट्ट आदि संस्था से जुड़े गणमान्य, शिक्षक, शिक्षिकाएं, बच्चें व उनके अभिभावक मौजूद रहे।

%d bloggers like this:
Breaking News