ऋषिकेश- पेट्रोलियम पदार्थों की बेतहाशा मूल्य वृद्धि के विरोध में टैक्सी यूनियन ने किया धरना प्रदर्शन

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश-पेट्रोलियम पदार्थों की बेतहाशा मूल्य वृद्धि के विरोध में गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक व मालिक एसोसिएशन के सदस्यों ने आईएसबीटी परिसर में धरना प्रदर्शन कर टैक्सी वाहन को रस्सी से खींचकर सांकेतिक विरोध दर्ज करवाया। इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने कहा कि केंद्र सरकार ने विगत 12 दिन में 10 वीं बार पेट्रोल डीजल के मूल्य में अत्यधिक वृद्धि कर परिवहन व्यवसाय से जुड़े लोगों की कमर तोड़ कर रख दी है। डीजल पेट्रोल की रिकॉर्ड मूल्य वृद्धि के चलते यात्री भाड़े एवं माल भाड़े के रूप में 15 से 20 प्रतिशत मूल्य वृद्धि होना निश्चित है। जिसका खामियाजा आम जनमानस को उठाना होगा। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार से अविलंब पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्यों को कम करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पांच राज्यों में प्रचंड बहुमत के बाद आम जनमानस को महंगाई के हथियार से हलाल करना कतई उचित नहीं है। सरकार को डीजल पेट्रोल के दाम नियंत्रित करने हेतु विशेषज्ञ कमेटी का गठन करना चाहिए।
प्रदर्शन करने वालों में एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय पाल सिंह रावत, उपाध्यक्ष नरेंद्र वर्मा, महासचिव विजेंद्र कंडारी, सह सचिव रमेश सिंह रावत, कोषाध्यक्ष उमेश चौहान, छोटेलाल दीक्षित, अनुपम भाटिया, दिगंबर सिंह, वीरेंद्र मिश्रा, सहदेव, श्रीकांत शर्मा पुराण सिंह रावत , अजय रय।ल, किशोर रमोला, बी डी जोशी, मनजीत कोटवाल, हीरा भट्ट, राजकुमार सैनी ,गोपाल जुगलान, राजीव शर्मा ,अनिल गुप्ता, राधेश्याम आदि शामिल थे।

%d bloggers like this:
Breaking News