ऋषिकेश- नवनिर्वाचित विधायक प्रेमचंद अग्रवाल का भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश- भारतीय जनता पार्टी ऋषिकेश मंडल की ओर से नवनिर्वाचित विधायक प्रेमचंद अग्रवाल का भव्य स्वागत किया गया।
शनिवार को देहरादून रोड स्थित व्यापार सभा भवन में मंडल अध्यक्ष दिनेश सती की अध्यक्षता में स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर मंडल के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित विधायक प्रेमचंद अग्रवाल का फूल मालाओं से स्वागत किया। विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने लगातार चौथी बार ऋषिकेश विधानसभा से भारी बहुमत से जीत हासिल की। लगातार चौथी बार विधायक बनने के बाद प्रेमचंद अग्रवाल को प्रदेश नेतृत्व की ओर से कैबिनेट मंत्री के पद से नवाजा गया। प्रेमचंद अग्रवाल ने इस जीत को भाजपा कार्यकर्ताओं की जीत करार दिया उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिस विश्वास के साथ मुझे भारी बहुमत से जिता कर कैबिनेट मंत्री का पद दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कार्यकर्ताओं के विश्वास पर हमेशा खरा उतरने का प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रहूंगा क्षेत्र की जनता को कभी निराश नहीं होने दूंगा। स्वागत करने वालों में मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, संदीप गुप्ता, सतीश पाल,इंद्र कुमार गोदवानी,राकेश पारचा,हरीश तिवाडी,पूरन पंवार, आशुतोष शर्मा,नरेंद्र रतूड़ी,पार्षद लता तिवाडी,राजेश दिवाकर,अनंतराम भट्ट, महिला मोर्चा अध्यक्ष उषा जोशी,अनीता तिवाडी,संजय शास्त्री, शिव कुमार गौतम, विकास तेवतिया,तनु तेवतिया शारदा सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

%d bloggers like this:
Breaking News