ऋषिकेश- सैनिकों के परिजनों को उत्तराखंड पुलिस ने दिया सुरक्षा का भरोसा, बनाई स्पेशल टीम

त्रिवेणी न्यूज 24
देहरादून – देश की सीमा में तैनात सेना और अर्द्धसैनिक बलों के परिजनों के लिए उत्तराखंड पुलिस ने डिफेंस फोर्सेस हेल्प डेस्क की शुरूआत की है। इसके माध्यम से सेना व अर्द्धसैनिक बलों में तैनात जवानों और उनके परिजनों के शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण कराया जाएगा। इसके लिए प्रदेश के सभी पुलिस कार्योंलयों में हेल्प डेस्क का गठन किया जा रहा है।
डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि हेल्पडेस्क पर जवानों और उनके परिजनों द्वारा थाना, सीओ कार्यालय, एसपी सिटी कार्यालय, डायल 112 सहित विभिन्न स्तरों पर की गई शिकायातों एवं उन पर की गई कार्रवाई का विवरण रखा जाएगा। जिसकी मासिक रूप से जनपद प्रभारी समीक्षा करेेंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना व अर्द्धसैनिक बलों में उत्तराखण्ड से काफी जवान तैनात हैं। प्रदेश के यह जवान अपने परिवार से दूर सीमाओं व दूरस्थ क्षेत्रों पर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं। इसको देखते हुए सेना व अर्द्धसैनिक बलों में कार्यरत जवानों व उनके परिजनों की मदद के लिए एवं उनकी सम्पत्तियों की सुरक्षा से संबंधित प्रकरणों में सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर वैधानिक कार्यवाही किए जाने के लिए समस्त जनपदों में डिफेंस फोर्सेस हेल्प डेस्क का गठन कया जा रहा है।
इसके माध्यम से जवानों एवं उनके परिजनों को जल्द से जल्द न्याय दिलाया जा सकेगा। साथ ही उनकी सभी शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई भी की जाएगी।