ऋषिकेश- तीर्थ नगरी मे अवैध शराब की होम डिलीवरी का बेताज बादशाह विक्की गिरफ्तार

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश _ कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री/तस्करी के विरुद्ध की गई कार्यवाही में एक्टिवा स्कूटी पर 27 पव्वे अंग्रेजी शराब की तस्करी करते एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना एवं चौकी क्षेत्र मे पुलिस टीमें गठित कर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के अनुपालन में गठित टीम के द्वारा 15 मार्च को अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध चेकिंग के दौरान दुर्गा मंदिर वाली गली ऋषिकेश के पास से एक्टिवा स्कूटी पर एक अभियुक्त को 27 पव्वे अंग्रेजी शराब की तस्करी करते गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली पर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पूछताछ में अभियुक्त की पहचान नाम पता विक्रम सिंह उर्फ विक्की पुत्र फूल सिंह निवासी पुरानी जाटव बस्ती रेलवे रोड वर्तमान निवासी बनखंडी ऋषिकेश के रूप में हुई है। पुलिस टीम में कांस्टेबल देवराज तोमर, कांस्टेबल कुलबीर सिंह शामिल थे।

%d bloggers like this:
Breaking News