ऋषिकेश- स्वामी आत्मप्रकाश के 93 वें ब्रह्मनिर्माण उत्सव पर निकली भव्य शोभायात्रा
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – श्री 108 बाबा काली कमली के स्वामी आत्मप्रकाश का ब्रह्मनिर्माण उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। दो दिवसीय समारोह में संत व विभिन्न धर्माचार्य के द्वारा प्रवचन दिए गए।
मंगलवार को स्वर्ग आश्रम में स्वामी आत्मप्रकाश के 93 वें ब्रह्मनिर्माण उत्सव पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। यात्रा प्राचीन गद्दी से प्रारंभ होकर वेद निकेतन होते हुए भूत नाथ मन्दिर से वापस गद्दी स्थल में आकर समाप्त हुई। शोभायात्रा में दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। शोभा यात्रा के बाद सभी श्रद्धालुओं के लिए अन्न क्षेत्र परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्वर्ग आश्रम ट्रस्ट के प्रबंधक कर्नल बीके श्रीवास्तव ने कहा कि श्री 108 बाबा काली कमली वाले स्वामी का 93 वा ब्रह्मा निर्माणोंत्सव कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्वर्ग आश्रम ट्रस्ट द्वारा समय-समय पर प्राथमिक चिकित्सा केंद्र मैं स्थानीय नागरिकों आगंतुक यात्रियों एवं साधु-संतों को प्राथमिक चिकित्सा योग्य चिकित्सकों द्वारा निशुल्क उपलब्ध कराई जाती है। इसके साथ ही प्रतिदिन सायंकाल सूर्यास्त अनुसार गंगा मंदिर घाट में गंगा आरती की जाती है। कुटिया धर्मशाला मैं संत महात्माओं तथा यात्रियों के निवास की व्यवस्था की जाती है। क्षेत्र में सैकड़ों तपस्वी संत महात्माओं तथा अन्य लोगों को प्रतिदिन दोनों समय का भोजन दिया जाता है। इस मौके पर ट्रस्ट के डिप्टी मैनेजर जयेश झा, रूदल यादव अकॉउंट अधिकारी, अनिल कुमार तिवारी, विजय विजलवान, सुभाष डोडियाल, महेश नोटियाल, राजेन्द्र चमोली, अनूप कोठियाल, हरपाल सिंह नेगी, अजय कुमार त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।
