ऋषिकेश- उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के चयन को लेकर केंद्रीय नेतृत्व का मंथन शुरू

त्रिवेणी न्यूज 24
देहरादून – उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी ने नए मुख्यमंत्री की तलाश शुरू कर दी है। नए सीएम के लिए श्रीनगर सीट से विधायक और निवर्तमान मंत्री धन सिंह रावत, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट और पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्र में मंत्री रहे डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक समेत मंत्री रहे सतपाल महाराज के नामों की चर्चा शुरू हो गई है। वहीं मुख्यमंत्री के प्रबल दावेदार पुष्कर सिंह धामी भी माने जा रहे हैं। वहीं बीजेपी मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में इन नामों पर मंथन कर रही है। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। उत्तराखंड चुनाव के बाद अब बीजेपी मुख्यमंत्री के चेहरे पर मंथन पर लगी हुई है। उत्तराखंड के नए सीएम के चेहरे के रूप में अब धन सिंह रावत, अनिल बलूनी, अजय भट्ट और पूर्व मुख्यमंत्री रहे डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक समेत सतपाल महाराज का नाम सामने आ रहे हैं। निवर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चुनाव हारने के बाद बीजेपी ने नए सीएम की तलश शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के निवर्तमान सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मुख्यमंत्री बन सकते हैं। बीजेपी यूपी चुनाव के बाद धामी बीजेपी कार्यालय पहुंचे थे। जहां पर धामी ने कहा कि “मैं पार्टी और केंद्रीय नेतृत्व का आभार प्रकट करता हूं, मेरे जैसे सामन्य कार्यकर्ता को एक मौका दिया और मुख्यमंत्री के तौर पर मुझ पर भरोसा जताया। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि हमने अपने घोषणा पत्र में जो वादे किए है, उन्हें हम पूरा करेंगे। नई सरकार शपथ ग्रहण समारोह के बाद सामान नागरिक संहिता लागू किया जाएगा।

%d bloggers like this:
Breaking News