ऋषिकेश-उत्तराखंड में आज कोरोना के 30 नये मरीज मिले,32 मरीज स्वस्थ हुए

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश- उत्तराखंड में कोरोना की समाप्ति होती दिख रही है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश के सात जिलों में कोरोना का एक भी नया मामला दर्ज नहीं किया गया है। प्रदेशभर में कुल 30 नए मामले सामने आए। इनमें से 20 व्यक्ति दून में संक्रमित पाए गए। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार हरिद्वार में तीन, पौड़ी, रुद्रप्रयाग व बागेश्वर में दो-दो, जबकि चंपावत में एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया। वहीं, 32 व्यक्ति कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ हो गए। प्रदेश में संक्रमण दर महज 0.52 फीसद रही और रिकवरी रेट बढ़कर 95.63 फीसद हो गया है। अब एक्टिव केस की संख्या घटकर 535 रह गई है।

%d bloggers like this:
Breaking News