ऋषिकेश- नगर पालिका मुनि की रेती ढालवाला के पर्यावरण पर्यवेक्षक देवेंद्र सेवानिवृत्त होने के मौके पर हुए सम्मानित

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला में वरिष्ठ पर्यावरण पर्यवेक्षक(सफाई हेड) के पद पर तैनात देवेंद्र कुमार सोमवार को सम्मानपूर्वक सेवानिवृत्त हुए। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी, ईओ तनवीर मारवाह समेत सभी कर्मचारियों ने वरिष्ठ हेड को फूल मालाएं, शॉल ओढ़ाकर, उपहार आदि देकर सेवानिवृत्ति की बधाईयां दी। पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने वरिष्ठ पर्यावरण पर्यवेक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुए देवेंद्र कुमार के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त देवेंद्र कुमार ने सदैव अपने कार्यों को निष्ठा पूर्वक वहन किया है। इस दौरान पालिकाध्यक्ष और ईओ ने सेवानिवृत्ति से संबंधित धनराशि का चेक भी वरिष्ठ पर्यावरण पर्यवेक्षक देवेंद्र कुमार को सौंपा। इस अवसर पर सभासद विरेंद्र चौहान, सुभाष चौहान, वरिष्ठ लेखा लिपिक बेताल सिंह, कर निरीक्षक अनुराधा गोयल, सफाई निरीक्षक भूपेंद्र पंवार, कल्याण सिंह नेगी, जेई रूपेश भट्ट, दीपक कुमार, केतन कुमार, विकास सेमवाल, सफाई हेड महिपाल, मायाराम, रंजन कंडारी आदि मौजूद थे।