ऋषिकेश- उत्तराखंड भाजपा में आपसी आरोप-प्रत्यारोप के चलते राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने डॉ निशंक को दिल्ली तलब किया

त्रिवेणी न्यूज 24
देहरादून _ पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली तलब किया है।
रविवार को रमेश पोखरियाल निशंक दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। निशंक के दिल्ली रवाना होते ही तरह-तरह की चर्चाएं चलनी शुरू हो गई हैं। बता दें कि मतदान के बाद से भाजपा प्रत्याशी भीतरधात से आशंकित थे जिससे पार्टी में अंर्तकलह बढ़ती जा रही थी। बीते रोज महामण्लेश्वर स्वामी यतीद्रानंद गिरी ने पार्टी अध्यक्ष नड्डा को चुनाव प्रबंधन पर कई सवाल खड़े कर दिए थे। ऐसे में पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक को दिल्ली तलब किए जाने के बाद से राजनीतिक गलियारों में तरह तरह की चर्वाएं फैलने लगी है।