ऋषिकेश- यूक्रेन से उत्तराखंड पहुंचे पांच छात्रों का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर किया स्वागत

त्रिवेणी न्यूज 24
देहरादून -रूस द्वारा यूक्रेन पर किए गए हमले के बाद से वहां कई भारतीय और उत्‍तराखंडी छात्र फंसे हुए हैं और उनके स्‍वदेश लौटने का क्रम जारी है।
इसी के तहत उत्‍तराखंड की पांच छात्राएं यूक्रेन से सुरक्षित वापस लौट आईं हैं। रविवार को वह देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचीं। इस दौरान उन्‍हें सुरक्षित स्‍वदेश पहुंचने की खुशी भी थी। लेकिन अपने स्‍वजनों को पास देख वह भावुक भी नजर आईं। इनमें दो छात्रा ऋषिकेश, एक कीर्तिनगर, एक टिहरी और एक देहरादून निवासी है। अपनी बेटी अदिति को सुरक्षित देख पिता दरम्यान कंडारी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा वह अदिति को लेकर टिहरी के लिए रवाना हो गए। अदिति यूक्रेन से टिहरी पहुंचने वाली पहली युवती है। अदिति यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है।

%d bloggers like this:
Breaking News