ऋषिकेश- उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा की तिथि में हुआ आंशिक बदलाव

त्रिवेणी न्यूज 24
रामनगर- उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद बोर्ड ने परीक्षा कार्यक्रम में आंशिक संशोधन किया है। 9 अप्रैल को दसवीं की संस्कृत व 12 वीं के अंग्रेजी का पेपर 19 अप्रैल को होगा शेष परीक्षाएं पूर्ववत रहेगी।
बता दें कि उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की इस बार दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं 28 मार्च से लेकर 18 अप्रैल तक चलेंगी। जिसमें आज उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने आंशिक संशोधन किया है। बता दें कि इस बार 10 वीं और 12 वीं में कुल 243229 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिसमें हाई स्कूल की बात करें तो हाई स्कूल में संस्थागत 127414, परीक्षार्थी व व्यक्तिगत 2371 परीक्षार्थी कुल 129785 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वही 12 वीं में संस्थागत 110204 व्यक्तिगत 2966 परीक्षार्थी कुल 113170 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं आज उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने 10 वी व 12 वी के पेपरों की तिथियों में आंशिक संशोधन किया है अब 9 अप्रैल को दसवीं की संस्कृत व 12 वीं के अंग्रेजी का पेपर 19 अप्रैल को होगा शेष परीक्षाएं पूर्ववत रहेगी।

%d bloggers like this:
Breaking News