ऋषिकेश- छिद्दरवाला ऋषिकेश में 27 फरवरी से राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश -राजकीय इंटर कॉलेज छिददरवाला में 27 फरवरी से राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता शुरू होगी। युवक मंगल दल द्वारा पहली बार उत्तराखंड राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 2 आयु वर्ग मैं खेली जाएगी। एक सभी आयु वर्ग के लिए, दूसरा 21 वर्ष से नीचे के लिए।
इच्छुक कबड्डी खिलाड़ी अपनी टीम के साथ इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकते हैं। आयोजक मंडल ने सभी क्षेत्रवासियों से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर प्रथम बार आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें।
