ऋषिकेश- सोशल मीडिया के माध्यम से मतदान की गोपनीयता भंग करने पर दो व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश- ऋषिकेश विधानसभा से एक प्रत्याशी समेत एक अन्य कांग्रेस समर्थित व्यक्ति द्वारा मतदान की गोपनीयता सोशल मीडिया पर पोस्ट कर भंग करने के आरोप में कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
डॉ. वीरेंद्र नाथ गुप्ता प्रभारी उड़नदस्ता 24 ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र सामान्य निर्वाचन 2022 ने कोतवाली आकर एक लिखित प्रार्थना पत्र ने बताया कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी कनक धनाई द्वारा स्वयं को बूथ में मशीन के सामने खड़ा दिखाकर तथा ललित सक्सेना द्वारा वोटर सेल्फी प्वाइंट में VVPAT में कांग्रेस के प्रत्याशी जयेन्द्र चंद्र रमोला व हाथ का पंजा के निशान का स्लीप फेसबुक पर फोटो अपलोड कर मतदान की गोपनीयता भंग की है। क्योंकि मतदान केंद्र पर इस प्रकार फोटो खींचकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल करना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उपरोक्त दोनों व्यक्तियों कनक धनाई एवं ललित सक्सेना के विरुद्ध ऋषिकेश कोतवाली में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।

%d bloggers like this:
Breaking News