ऋषिकेश- कांग्रेस विधायक प्रत्याशी जयेंद्र रमोला ने की कोतवाली में जगजीत सिंह जग्गा पर शिकायत दर्ज
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश- जगजीत सिंह जग्गा की ओर से अन्य दल के प्रत्याशी पर भ्रमित प्रचार फैलाने के आरोप लगे हैं। इसी संबंध में कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी जयेंद्र रमोला ने जगदीश सिंह जग्गा के खिलाफ ऋषिकेश कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई है साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग में भी इसकी शिकायत दर्ज की है। बता दें कि जगजीत सिंह जग्गा जो कि विधानसभा ऋषिकेश से प्रत्याशी हैं उन पर देशद्रोह जैसे गंभीर मुकदमें दायर हैं, उन पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का भी आरोप है। सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि जगजीत सिंह जग्गा को स्थानीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा प्रत्याशी बनाया गया है। विशेष समुदाय के वोट काटने के लिए जगदीश सिंह जग्गा को स्थानीय विधायक द्वारा चुनावी मैदान में उतारा गया है। कांग्रेस अधिकृत विधायक प्रत्याशी जयेंद्र रमोला को जब इस संबंध में पूछा गया तो रमोला ने बताया कि काफी समय से उनकी छवि को धूमिल करने के लिए विरोधी अलग-अलग तरह के षड्यंत्र रच रहे हैं, सोशल मीडिया के माध्यम से भी उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। रमोला ने बताया की विपक्षी दूसरे दलों के साथ मिलकर अपनी हार को भुला नहीं पा रहे हैं। इनकी हार निश्चित है यह जानते हैं कि ऋषिकेश में परिवर्तन होना निश्चित है जनता उन्हें नकार रही है। रमोला ने बताया कि अखबारों में विज्ञापन चुनाव आयोग की देखरेख में दिए जाते हैं। लेकिन जगजीत सिंह जग्गा द्वारा बिना चुनाव आयोग को सूचना दिए उनके खिलाफ भ्रमित प्रचार कर उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश की है। जिसको देखते हुए उन्होंने ऋषिकेश कोतवाली और चुनाव आयोग में इसकी शिकायत की दर्ज करवाई है।
