ऋषिकेश- आगामी चारधाम यात्रा को लेकर बैठक 28 फरवरी को

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश- चारधाम यात्रा एवं श्री हेमकुंड साहिब लोकपाल तीर्थ यात्रा की तैयारियों को लेकर गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार की अध्यक्षता में‌ 28 फरवरी सोमवार को बैठक आयोजित की जायेगी। चार धाम यात्रा समिति के प्रचार अधिकारी हरीश गौड़ ने बताया कि बैठक ऋषिकेश नगर निगम के स्वर्ण जयंती सभागार में पूर्वाह्न 11.30 बजे से आयोजित की गयी है। गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार द्वारा जारी आदेश के अनुसार बैठक में उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद, श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति, गुरु द्वारा हेमकुंड साहिब, पुलिस महानिरीक्षक सहित सभी जिलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षक, सीमा सड़क संगठन, राष्ट्रीय राजमार्ग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य, विद्युत,खाद्यान्न, संचार,परिवहन, उरेडा, पंचायत राज,नगर निगम, तहसील प्रशासन, संयुक्त रोटेशन, सुलभ इंटरनेशनल के अधिकारियों को चारधाम यात्रा बैठक में मौजूद रहने के आदेश दिये गये हैं। श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 8 मई को खुल रहे है। श्री गंगोत्री यमुनोत्री धाम के कपाट परंपरागत रूप से अक्षय तृतीया 3 मई को खुलेंगे श्री गंगोत्री- यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के समय की औपचारिक घोषणा तीर्थ पुरोहितों तथा गंगोत्री-यमुनोत्री मंदिर समिति द्वारा की जायेगी। जबकि श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 1 मार्च शिवरात्रि के अवसर पर तय होगी। गुरूद्वारा हेम कुंड साहिब से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री हेमकुंड साहिब के कपाट इस यात्रा वर्ष मई माह के अंतिम सप्ताह में खुलेंगे । विशेष कार्याधिकारी यात्रा प्रशासन संगठन एके श्रीवास्तव के अनुसार नगर आयुक्त ऋषिकेश को चारधाम यात्रा बैठक की तैयारियों के लिए गढ़वाल आयुक्त ने निर्देश‌ जारी किये हैं।

%d bloggers like this:
Breaking News