ऋषिकेश-उत्तराखंड में आज कोरोना के 447 नये मरीज मिले,624 मरीज स्वस्थ हुए 2 की मौत हुई

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – उत्तराखंड में कोरोना के आज फिर 447 नये मामले आये है। 2 की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार आज राज्य मे नए मामलों में कुछ राहत है आज 447 बनये मामले सामने आये हैं,और राज्य में आज 2 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है।
राज्य में आज 624 मरीज कोरोना को हराकर घर लौटे हैं,राज्य मे कुल एक्टिव केस 6512 हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अल्मोड़ा में 7, बागेश्वर में 2, चमोली में 4 , चंपावत में 6, देहरादून में 193, हरिद्वार में 88, नैनीताल में 31, पौड़ी में 27, पिथौरागढ़ में 34, रुद्रप्रयाग में 1, टिहरी में 7, उधम सिंह नगर में 24 और उत्तरकाशी में 23 मामले सामने आये हैं।

%d bloggers like this:
Breaking News