ऋषिकेश- जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर आप कार्यकर्ताओं ने किया दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का स्वागत

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर आप नेताओं ने स्वागत किया। उन्होंने हरिद्वार में आप के प्रत्याशियों के पक्ष में जन संवाद और डोर टू डोर प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की। जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर आप के प्रदेश प्रभारी राजीव चौधरी, जोनल प्रभारी अमित, सीएम उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल, दिल्ली के पटेल नगर विधान सभा के विधायक राजकुमार आनंद के साथ डोईवाला के आप प्रत्याशी राजू मौर्य और तमाम कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का स्वागत किया।