ऋषिकेश-124 पव्वे देसी शराब के साथ एक महिला तस्कर गिरफ्तार

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश -विधानसभा चुनाव में जनपद को नशा मुक्त करने व नशा तस्करों के विरुद्ध उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।
जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना एवं चौकी क्षेत्र मे पुलिस टीमें गठित कर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
गठित टीम के द्वारा दिनांक 31 जनवरी को चेकिंग के दौरान एक महिला अभियुक्ता को 124 पव्वे देशी शराब जाफरान के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्ता के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पूछताछ में अभियुक्त का नाम पता सपना पत्नी राजकुमार निवासी लेबर कॉलोनी आईडीपीएल ऋषिकेश के रूप में हुआ है। पुलिस टीम
में उप निरीक्षक जगदंबा प्रसाद,महिला कांस्टेबल कविता शामिल थे।