ऋषिकेश- सोमवती अमावस्या पर तीर्थ नगरी के विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं ने लगाई श्रद्धा की डुबकी

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश _ सोमवती अमावस्या पर ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट से लेकर लक्ष्मण झूला, राम झूला के घाटों पर विभिन्न प्रांतों से आए श्रद्धालुओं ने कड़ाके की ठंड व कोहरे के बीच गंगा स्नान किया। गंगा किनारे अनुष्ठान आदि कर गरीबों में दान दक्षिणा का वितरण भी किया ।
सोमवार को सोमवती अमावस्या पर तड़के से ही विभिन्न प्रांतों से आए श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान करना प्रारंभ कर दिया था। यह सिलसिला शाम तक लगातार जारी रहा। तीर्थ नगरी में रविवार की देर शाम को ही गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं का आवागमन प्रारंभ हो गया था।
इसका असर यातायात व्यवस्था पर भी पड़ा जिसके चलते वाहनों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए घंटों तक कतारों में लगे रहना पड़ा। यातायात को नियंत्रित करने के लिए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी को सड़क पर ट्रैफिक पुलिस के साथ स्वयं उतरना पड़ा। इस बार गंगा स्नान करने आए श्रद्धालुओं को प्रशासन की ओर से दी गई छूट के कारण कोरोना गाइडलाइन के बावजूद किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई।
कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए गंगा स्नान करने वाले लोगों की सुविधार्थ नगर निगम प्रशासन के अलावा गंगा सेवा समिति के साथ सामाजिक संगठनों द्वारा जहां अलाव जलाए गए थे। वही जगह-जगह चाय का वितरण भी किया जा रहा था।