ऋषिकेश-उत्तराखंड मे आज कोरोना के 2184 नये मरीज मिले, 2260 मरीज स्वस्थ हुए 5 मरीजो की मौत हुई

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश -उत्तराखंड राज्य के स्वास्थ हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में रविवार को कोरोना के कुल 2184 मामले सामने आए हैं। 7 संक्रमितों की मौत हुई है।
राज्य में आज 2260 मरीज कोरोना को हराकर घर लौटे हैं,राज्य मे कुल एक्टिव केस 30790 हो गए हैं। वहीं, 24 घंटे के भीतर सबसे ज्यादा देहरादून जिले में 602 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही नैनीताल जिले में 95, बागेश्वर जिले में 64, चंपावत जिले में 36, उत्तरकाशी जिले में 93, हरिद्वार जिले में 199, अल्मोड़ा जिले में 322, रुद्रप्रयाग जिले में 212, पिथौरागढ़ जिले में 80, टिहरी जिले में 62, चमोली जिले में 71, पौड़ी जिले में 167 और उधमसिंह नगर जिले में 181 केस आये है। वही प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले को देखते हुए स्वास्थ्य महकमा लगातार व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने में जुटा हुआ है।

%d bloggers like this:
Breaking News