ऋषिकेश- दिवंगत सत्या देवी की आंखें करेंगे दो नेत्रहीनों की आंखों को रोशन

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश- बिल्केश्वर कॉलोनी हरिद्वार निवासी सत्या देवी की आंखें मृत्यु के बाद भी अमर हो गई हैं। परिजनों द्वारा उनका नेत्रदान कराने से दो लोगों की अंधेरी जिंदगी रोशन होगी। नेत्रदान कार्यकर्ता व लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि के चार्टर अध्यक्ष गोपाल नारंग ने बताया कि हरिद्वार निवासी सत्या देवी का मंगलवार रात्रि निधन हो गया था। माता के निधन के बाद उनके पुत्र जोगेंद्र अरोड़ा ने नेत्रदान कराने के लिए फोन किया। ज्ञात रहे कि पूर्व में अरोड़ा अपने पिता बलदेव राज अरोड़ा के भी नेत्रदान करा चुके हैं। उनकी सूचना पर नारंग ने अपने साथी महेंद्र अरोड़ा के साथ निर्मल आई हॉस्पिटल की टीम को उनके निवास पर भेजा व नेत्रदान का पुनीत कार्य कराया। प्रारंभिक जांच में निर्मल आई हॉस्पिटल की डॉक्टर सारिका और डॉक्टर योगेश के अनुसार दोनों कॉर्निया स्वस्थ हैं जिन्हें आवश्यक जांचों के उपरांत दो नेत्रहीनों की आंखों में प्रत्यारोपित कर दिया जाएगा। ‌नेत्रदान के लिए अरोड़ा परिवार का विशाल बिंदल, विनय भाटिया, अंशुल पुरी ,कमल कालड़ा, भारत भूषण रावल, राजेश अरोरा आशु पाहवा ,अमित गोयल गोयल ने आभार जताया। नेत्रदान महादान हरिद्वार ऋषिकेश प्रमुख रामशरण चावला के अनुसार मिशन का 121 वां सफल प्रयास है।

%d bloggers like this:
Breaking News