ऋषिकेश- जयेन्द्र रमोला को ऋषिकेश विधानसभा का प्रत्याशी बना हाई कमान ने किया युवाओं का सम्मान:- विवेक तिवारी

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – कांग्रेस प्रदेश सचिव विवेक तिवारी ने जयेंद्र रमोला को ऋषिकेश विधानसभा से प्रत्याशी बनाए जाने पर केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने पार्टी के प्रति समर्पित एक सक्रिय कार्यकर्ता को टिकट देकर कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया है।
मंगलवार को तिलक रोड पर बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव कपिल शर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कांग्रेस प्रदेश सचिव विवेक तिवाडी ने कहा कि ऋषिकेश की जनता परिवर्तन चाहती है, इसके लिए कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर पार्टी के लिए कार्य करेंगे। देश की जनता महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है इस बार उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बननी तय है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव कपिल शर्मा ने कहा कि हमें आपसी मतभेद भुलाकर कांग्रेस पार्टी को विजई दिलानी है। ऋषिकेश विधानसभा प्रत्याशी जयेंद्र रमोला ने हमेशा जनता के बीच रहकर कार्य किया है। इसके लिए उन्होंने कांग्रेसी केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है। बैठक में आशु चौधरी, कमल अरोड़ा, दक्षेस मनचंदा, गौरव चावला, आर्यन शर्मा, जितेंद्र बजाज, विजय रावत, शरद पोरवाल, संतोष रानी, अलका कुकरेजा, रवि भारद्वाज, जग्गी, धीरज, राजेश मनचंदा, अजय अरोड़ा, आशीष भट्ट, आशारानी, हेमलता, पूजा रानी आदि मौजूद थे।