ऋषिकेश- उत्तराखंड में आज कोरोना के 3893 नये मरीज मिले, 3849 मरीज स्वस्थ हुए 6 मरीजो की मौत हुई

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश- उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में 3893 नए केस आए जबकि 3849 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। छह लोगों की मौत हुई। एक्टिव केस की संख्या 31236 पहुंच गई है।
मंगलवार राज्य में 3893 नए केस और 3849 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। छह लोगों की मौत हुई। राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 31236 पहुंच गई। पॉजिटिविटी रेट करीब 14 प्रतिशत है।
बहरहाल पिछले 24 घंटे में अल्मोड़ा में 154, बागेश्वर में 64, चमोली में 189, चंपावत में 90, देहरादून में 1316, हरिद्वार में 609, नैनीताल में 585 पौड़ी में 214, पिथौरागढ़ में 90, रूद्रप्रयाग में 108, टिहरी में 100, यूएसनगर में 290 और उत्तरकाशी में 84 नए मामले सामने आए।रिषज

%d bloggers like this:
Breaking News