ऋषिकेश- ऋषिकेश तहसील में चौथे दिन भाजपा , उजपा, अकाली दल सहित तीन प्रत्याशियो ने नामांकन पत्र किया दाखिल

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – उत्तराखंड चुनाव को लेकर ऋषिकेश विधानसभा 24 के लिए मंगलवार को तहसील स्थित निर्वाचन कार्यालय में रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष भाजपा, अकाली दल, उजपा प्रत्याशीयों ने चोथे दिन नामांकन पत्र दाखिल किये। जबकि छह नामांकन पत्र खरीदे गए जिसके बाद कुल 28 नामांकन पत्रों की खरीद हुई।
मंगलवार को हरिद्वार लोकसभा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक के साथ तहसील में नामांकन पत्र दाखिल करने आए भारतीय पार्टी के प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल ने रिटर्निंग अधिकारी अपूर्व पांडे के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं उत्तराखंड जनता पार्टी के प्रत्याशी अनूप सिंह राणा और अकाली दल के प्रत्याशी जगजीत सिंह ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके अलावा अकाली दल के प्रत्याशी जगजीत सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। जिसके प्रस्तावक अमरजीत सिंह बने नामांकन के दौरान सभी प्रत्याशियों ने अपनी संपत्ति का ब्यौर भी जमा किया है।

%d bloggers like this:
Breaking News