ऋषिकेश- थाना लछमण झूला पुलिस ने 60 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक अभियुक्त किया गिरफ्तार

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय यशवन्त सिंह चौहान के आदेशानुसार आगामी विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद में नशे की प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने, अवैध तरीके से नशीले पदार्थो का क्रय-विक्रय करने वालों, अपराधों की रोकथाम हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी श्याम दत्त नौटियाल के पर्यवेक्षण, थानाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह रमोला के नेतृत्व में लक्ष्मणझूला पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान 19 जनवरी को अभियुक्त धीरेन्द्र सिंह भण्डारी को 60 पव्वे अवैध शराब के साथ खैरखाल के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना लक्ष्मणझूला पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पूछताछ में अभियुक्त का नाम पता धीरेन्द्र सिंह भण्डारी पुत्र स्व. गोविन्द सिंह भण्डारी निवासी खैरखाल, ग्राम सभा जुद्दा, थाना लक्ष्मणझूल, जनपद पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुआ है।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक दिनेश कुमार,आरक्षी अरविन्द, आरक्षी रमेश मैठाणी शामिल थे।

%d bloggers like this:
Breaking News