ऋषिकेश- भाजपा प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व ने ऋषिकेश विधानसभा से प्रेमचंद अग्रवाल पर लगातार चौथी बार जताया भरोसा

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – विधानसभा अध्यक्ष एवं ऋषिकेश के पूर्व विधायक को भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने चौथी बार टिकट देकर भरोसा जताया है। बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 14 फरवरी को होने जा रहा है, इसमें भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा पहली सूची जारी की गई है। 59 बीजेपी उम्मीदवारों के नामों की सूची में प्रमुख रुप से विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल को चौथी बार पार्टी ने विश्वास जताते हुए उन्हें मैदान में उतारा है। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल को टिकट देने की खबर सुनते ही बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। प्रेमचंद अग्रवाल के बैराज रोड स्थित कार्यालय में उनके प्रशंसकों की भीड़ उमड़ गई। भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से इस खुशी में पटाखे छोड़े गए और मिठाइयां बांटी गई। इस मौके पर प्रेम चंद्र अग्रवाल ने कहा कि पार्टी ने मुझ पर जो विश्वास जताया है उसका मैं आभारी हूं। ऋषिकेश विधानसभा की जनता ने जो मुझ पर प्रेम और विश्वास किया है। विगत 15 सालों में उस पर खरा उतरा हूं और आने वाले बीविधानसभा चुनाव में जनता का मुझे आशीर्वाद मिलेगा। जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए मैं वचनबद्ध हूं आगे भी विकास कार्यों को और तेज गति से आगे बढ़ाने का प्रयास करूंगा।

%d bloggers like this:
Breaking News