ऋषिकेश- उत्तराखंड मे कोरोना संक्रमण उफान पर आज 1560 नये मरीज मिले 270 मरीज स्वस्थ हुए

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – सरकार की सख्ती के बाद भी वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आज जिस गति से कोरोना संक्रमण के केस आए हैं वह बेहद चिंताजनक है।
उत्तराखंड में 1560 नए मरीज मिलने के साथ राज्य में आंकड़ा 3254 पहुंच गया है। जबकि आज विभिन्न अस्पतालों से 270 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 52, बागेश्वर 13, चमोली में 8, चंपावत में 46, देहरादून में 537, हरिद्वार में 303, नैनीताल में 404, पौड़ी गढ़वाल में 24, पिथौरागढ़ में 82, रुद्रप्रयाग में छह टिहरी गढ़वाल में 28, उधम सिंह नगर में 37, उत्तरकाशी में 20 लोगों में कोरोना संक्रमण के लक्षण मिले हैं इस तरह आज 1560 लोगों में कोरोना मिलने के साथ यहां आंकड़ा बढ़कर के 349472 हो गया है जो बेहद चिंता का विषय है।

%d bloggers like this:
Breaking News