ऋषिकेश- शिवालिक भागीरथी पब्लिक स्कूल को मिला उत्कृष्टता पुरस्कार

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – शिक्षा के क्षेत्र में शिवालिक भागीरथ पब्लिक स्कूल के उत्कृष्ट योगदान पर प्रबंधक लक्ष्मण सिंह चौहान और प्रधानाचार्य दीपक भारद्वाज को उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें देहरादून में राजपुर रोड जीजीआईसी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में दिया गया। प्रधानाचार्य दीपक भारद्वाज ने बताया कि विद्यालय शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने प्रबंधक लक्ष्मण सिंह चौहान और उन्हें कार्यक्रम में उत्कृष्टता पुरस्कार से नवाजा। शिक्षा केेे क्षेत्र में इस कामयाबी से स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों में खुशी की लहर है। प्रबंधक लक्ष्मण सिंह चौहान ने कहा कि स्कूल के माध्यम से लगातार शिक्षा के क्षेत्र में श्यामपुर और आसपास के इलाकों के बच्चों को आगे बढ़ाने का प्रयास जारी है। चौहान ने सम्मान पर शिक्षा विभाग और सीएम पुष्कर सिंह धामी का आभार भी व्यक्त किया है।

%d bloggers like this:
Breaking News