ऋषिकेश- श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज में हुआ 15 से 18 वर्ष के किशोरों के टीकाकरण का शुभारंभ

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज में कोविड-19 के संक्रमण की चपेट से बचाने के लिए 15 से 18 वर्ष के किशोरों को वैक्सीन लगनी शुरू हो गई है। पहले दिन कॉलेज में 1250 छात्रों को वैक्सीन लगाने का कार्यक्रम शुरू किया गया है। शीतकालीन अवकाश होने के बावजूद 99% छात्र वैक्सीन लगाने के लिए स्कूल पहुंचे। वैक्सीन लगाने को लेकर छात्रों में उत्साह भी देखने को मिला। श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डीबीएस रावत ने किशोरों के लिए वैक्सीन कार्यक्रम शुरू करने पर सरकार का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि सरकार की यह बहुत अच्छी पहल है। इससे जहां कोविड-19 के संक्रमण का कहर कम होगा वही बच्चों में भी इम्यूनिटी मजबूत बनी रहेगी। राजकीय चिकित्सालय के डॉ. विजयेश भारद्वाज ने बताया कि 15 से 18 वर्ष के बच्चों को वैक्सीन लगाने का कार्यक्रम स्कूलों से शुरू किया गया है। राजकीय चिकित्सालय की टीम प्रतिदिन स्कूलों में जाकर वैक्सीन लगाने का काम करेगी। सरकार की ओर से निर्देश मिले हैं कि जल्द से जल्द 15 से 18 वर्ष के बच्चों को वैक्सीन लगाने का कार्यक्रम शत-प्रतिशत पूरा किया जाए। जिससे कि कोविड-19 के संक्रमण की चपेट में आने से बच्चों को बचाया जा सके। उन्होंने छात्रों से निर्धारित तिथि पर अपने-अपने स्कूलों में पहुंचने की अपील की है। जिससे कि एक भी छात्र वैक्सीनेशन से छूट ना पाए।