ऋषिकेश- सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन ने किया मेघावी छात्राओं को सम्मानित

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के सफल क्रियान्वयन के परिपेक्ष्य में निर्धन मेधावी छात्राओं को शिक्षा में सहयोग दिया।
शुक्रवार को देहरादून रोड स्थित व्यापार सभा में आयोजित कार्यक्रम में मेघावी छात्राओं को संगठन की ओर से सम्मानित किया गया। इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष एसके अग्रवाल ने कहा कि संगठन द्वारा सामाजिक उत्थान के लिए हमेशा प्रयास किया जाता है। जो जरूरतमंद है अथवा जो समाज में एक अलग अपनी पहचान बनाते हुए आगे बढ़ने की आकांक्षा रखते हैं व अभावग्रस्त हैं उन्हें संगठन हमेशा सम्मानित करते रहता है आगे भी हमारा यह प्रयास जारी रहेगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संरक्षक जीके सिंगल, सचिव आरएस पूरी, कोषाध्यक्ष राजेंद्र शंखधर, इसके साथ ही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हरीश चंद्र गुप्ता कन्या इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पूनम रानी शर्मा, रोटी बैंक के अध्यक्ष पीके जैन, वीके आर्य, आरपी सिंह, आर एस गुप्ता, डॉक्टर सागर सिंह, एम एल अरोड़ा, डॉ मुकुल मित्तल, एचडी राय, एसी अग्रवाल, सुखपाल सिंह सैनी, रामकिशन अग्रवाल, नरेश कुमार चौहान, रविंद्र कुमार, वृंदावन शर्मा, अशोक वर्मा आदि उपस्थित थे।

%d bloggers like this:
Breaking News