ऋषिकेश-उत्तराखंड मे आज कोरोना के 39 नये मरीज मिले, 3 मरीज स्वस्थ हुए
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के 39 मामले आये है। जिसे मिलाकर उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब तक 344697 हैं। जिसमें सक्रिय मामलो की संख्या 220 है। आज 03 व्यक्ति ठीक हो चुके है, कुल रिकवर मामलों की संख्या 330872 है।
आज चमोली से 01, देहरादून से 11, नैनीताल से 10, पौड़ी से 01, पिथौरागढ़ से 04, उधम सिंह नगर से 12 मामले आये है।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के ठीक की दर 95.99% हो गयी है। 17485 लोगों के सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव पाए गए हैं। अभी तक कुल 8051522 सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। अभी तक 7415 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। उत्तराखंड में कोई कोरोना संक्रमित क्षेत्र नहीं है।
