ऋषिकेश-पुलिस हेल्पलाइन 112 नंबर पर कार लूटने की झूठी ख़बर पर पुलिस ने कॉलर से वसूला 10000 रूपए का जुर्माना

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर झूठी सूचना देने वाले के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए 10 हजारों रुपए का जुर्माना वसूला।
18 दिसंबर को रात्रि 10.45 बजे शिकायतकर्ता वरुण कुमार शर्मा पुत्र दर्शन कुमार शर्मा निवासी जनकल्याण रोड भजनपुर पीएस भजनपुरा दिल्ली हाल पता- आम बाग गली नंबर 2 आईडीपीएल ऋषिकेश के द्वारा पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर सूचना दी गई कि कुछ व्यक्तियों के द्वारा मेरी कार लूट ली गई है। प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कोतवाली पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंचने के बाद शिकायतकर्ता से पूछताछ करते हुए छानबीन की गई तो ज्ञात हुआ शिकायतकर्ता के द्वारा उक्त झूठी सूचना पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर दी गई है। पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर झूठी सूचना देने पर शिकायतकर्ता वरुण शर्मा के विरुद्ध पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए 10000 रूपए का अर्थदंड वसूल किया गया।

%d bloggers like this:
Breaking News