ऋषिकेश- उत्तराखंड जन विकास मंच का हाउस टैक्स, बिजली,पानी की बड़ी दरो के खिलाफ अनिश्चित कालीन धरना दूसरे दिन भी जारी
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – उत्तराखंड जन विकास मंच का पानी, बिजली में अप्रत्याशित वृद्धि व नगर निगम ऋषिकेश द्वारा संपत्ति कर( हाउस टैक्स) दोगुना करने के विरोध स्वरूप पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के निकट धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। आज के दिन धरने को अमृतुल्य ग्रुप श्यामपुर द्वारा अपना समर्थन दिया गया। अमृतुल्य ग्रुप के देवेंद्र बेलवाल व विनोद पोखरियाल ने कहा कि उत्तराखंड जन विकास मंच के द्वारा पानी, बिजली के बढ़ोतरी के विरोध स्वरूप जो जनहित में आंदोलन चल रहा है उसको हमारा पूर्ण समर्थन है। मंच के सचिव विनोद चौहान व लेखराज भंडारी ने बताया कि जनता पर लगने वाला कर तार्किक रूप से न्यायोचित होना चाहिए। गैर वाजिब किसी भी कर /शुल्क को समाप्त कर देना चाहिए। क्योंकि किसी भी सरकार का मुख्य उद्देश्य कल्याणकारी राज्य की स्थापना करना है। अतः जनहित में पानी बिजली व हाउस टैक्स की बढ़ोतरी को राज्य सरकार वापस ले। धरना देने वालों में रामकृपाल गौतम, आशुतोष शर्मा, विपिन शर्मा, सतीश शर्मा, सुभाष शर्मा, रणवीर सिंह, धर्मेंद्र सिंह, अरुण बिष्ट, प्रेमनाथ राव, गजेंद्र बिष्ट, आदेश शर्मा, राहुल पांडे, शैलेंद्र चौहान, अशोक, योगेश शर्मा, राजेंद्र पाल, जतिन जाटव, प्रेम नारायण, अजीत सिंह बेदी, प्रवीण सिंह, नरेंद्र रतूड़ी, बेचन गुप्ता, संदीप कुमार , सुनील राजभर, मोहन उनियाल, अंशुल पाल आदि उपस्थित थे।
