ऋषिकेश-कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा 14 दिसम्बर को ऋषिकेश मे

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा का ऋषिकेश में आगाज होगा। कांग्रेश इस बार फिर चुनावी मैदान में अपना दम दिखाने की तैयारी में है। शक्ति प्रदर्शन करने के लिए 14 दिसंबर को ऋषिकेश में परिवर्तन रैली का आयोजन भी कांग्रेसियों ने किया है। इसमें नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह शिरकत करेंगे। इस संबंध में नगर कांग्रेस अध्यक्ष विनय सारस्वत की ओर से प्रेस वार्ता की गई। इसमें परिवर्तन रैली की तैयारियों को लेकर जानकारी साझा की गई। उन्होंने बताया कि रैली में सैकड़ों नहीं है बल्कि हजारों लोगों की भीड़ देखने को मिलेगी, यह महज एक ट्रेलर होगा कि ऋषिकेश में 15 सालों से जीत दर्ज कराने वाले विधायक की सीट कांग्रेस के खाते में आने वाली है। परिवर्तन रैली नटराज चौक से शुरू होकर मुख्य मार्गो से होते हुए श्यामपुर में समाप्त होगी।

%d bloggers like this:
Breaking News