ऋषिकेश- परशुराम महसभा ने बैठक कर भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – श्री परशुराम महासभा ने मासिक बैठक कर आगामी रविवार को आशा बाई धर्मशाला में अध्यक्ष राकेश शर्मा की अध्यक्षता एवं महामंत्री सतीश दुबे के संचालन में बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया की महासभा ब्राहमण समाज को एक जुट करने के साथ सामाजिक कार्यो को लगातार जारी रखेगी। इसके साथ ही जन सरोकार के मुददे पर तेजी से अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेगी। वैठक में सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव पास किये गये। बैठक में आरके शर्मा, राकेश शर्मा, सतीश दुबे केके शर्मा, आरडी गौनियाल, प्यारेलाल जुगरान, दिनेश मुदगल, राजेश कंडवाल, ओमप्रकाश शर्मा, मनमोहन संगर, भारत भूषण बाली, अभिषेक शर्मा, प्रमोद शर्मा, रीना शर्मा आदि उपस्थित थे।