ऋषिकेश- अन्तराष्ट्रीय मैमोरी चैंपियन प्रतीक यादव के लगातार 11 वीं बार विजेता बनने पर किया सम्मानित

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – डाटा कंप्यूटर्स एवं लायंस क्लब डिवाइन के संयुक्त तत्वाधान में अन्तराष्ट्रीय मैमोरी चैंपियन प्रतीक यादव के लगातार 11 वीं बार विजेता बनने पर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर प्रतीक यादव ने छात्र-छात्राओं को लाइव- प्रदर्शन देकर याददाश्त बढ़ाने की टिप्स दिया जिसे सभी अतिथियों ने सराहना कि। कार्यक्रम का संचालन अनिल कुकरेती द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम संस्थान के सभी छात्र-छात्राओं के लिए अविस्मरणीय क्षण रहा और इस प्रकार के ज्ञान वर्धक कार्यक्रम डाटा कंप्यूटर्स एवं आईसीए परिवार भविष्य में भी करवाने हेतु तत्पर हैं। इसका आश्वासन डाटा कंप्यूटर्स एवं आईसीए ऋषिकेश के निदेशक मुकेश अग्रवाल द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में लायंस क्लब अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा, लायन जगमीत सिंह, लायन विकास ग्रोवर, लायन पवन शुक्ला, CA राज बत्रा, रा० इंटर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. नन्द किशोर गौड़ , आदित्य सिंह, जयराम कुशवाहा, अनिल कुकरेती, पुरूषोत्तम शर्मा, संजीव सेमवाल, अनूप कठैत, सौरभ हर्षवाल, केशव गुप्ता, नवीन राजपूत, अनिल पोखरियाल, दिवाकर मिश्रा, प्रीती रावत, सोनिका पुंडीर,दिया रावत आदि मौजूद थे।

%d bloggers like this:
Breaking News