ऋषिकेश- नाजायज चाकू के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – उप-महानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराध की रोकथाम हेतु चैकिंग चलाकर अपराधियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी के निकट पर्यवेक्षण में महेश जोशी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के द्वारा कोतवाली ऋषिकेश के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी गणों को उपरोक्त कर्म में कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है।
बीते 20 नवंबर की रात्रि गस्त के दौरान एक अभियुक्त को चंद्रभागा पुल के पास से नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली मै आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त का नाम पता मारकंडे जायसवाल पुत्र उमेश जायसवाल निवासी गली नंबर 2 चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश के रूप में हुआ है। पुलिस टीम में
कांस्टेबल तेज सिंह, कांस्टेबल विपिन कुमार शामिल थे।